ads

Friday, July 26, 2019

....... सिद्दत है या शहादत ये.....

खामोशियों में भी आवाज दे वो शोर सा है
दिल जाने क्यूँ झुका तेरी ओर सा है
ना जाने सिद्दत की चाहत है या शहादत मेरी
बस जो भी है मै तो बस तेरी ही तेरी...
नाम हर दफ़ा तेरा दोहराते हैं
तुम कुछ कहते नहीं हम फिर भी जाने क्यूँ तुमसे रूठ जाते हैं..
तुम शायद सोचते भी नहीं नाचीज़ को इतना
पर हम तुम्हें सोच सोच कर दिन बिताते हैं ...
एक तरफा है या दोतरफा ये इश्क़
पल पल यही गुत्थी सुलझाते हैं...
अब इसे सिद्दत कहो या शहादत मेरी
ख्वाबों के झरोखों से ही सही हर लम्हे में तुम्हें अपने करीब पाते हैं.....


मर्ज़ नहीं दवा हैं

जबसे तू दवा हुआ है
हर मर्ज़ से दिल जुदा हुआ है
ना तेरी वो तलब रही...
और अब तो तू अंधेरी रातों का सूकून भी हुआ है
जबसे तू दवा हुआ है, जबसे तू दवा हुआ है!

काश तु सच्चा सा ख्वाब हो..

दो पर्दों के दरमियाँ छिपे हैं
दिल तो हमारे शायद फिर भी मिले हैं
संकोच लेकर इच्छाओं को रोके हैं
तु और मैं ऎसे ही सही पल भर की खातिर एक दूजे को तो सोचें है...
अब आगे का कुछ  जानते नहीं मिले तो अच्छा ना मिले तो समझेंगे तु शायद ख्वाब ही नहीं था सच्चा..


..... Running in my Mind 🏃...

I still remember the words you told me:
"Morning or night only see you"          
           "Mad for you"
Let's just modify your word and tell me :
            "Made for you"

भाव खाने वाला

बहते पानी सी जिन्दगी में उसमें एक ठहराव सा लगता है|
जाने क्यूँ वो जाना पहचाना सा लगता है |
गर्मी की दोपहर में बहती शीतलता भरी हवा का झोंका सा है वो
सर्द रातों में तो गरमाहट का लम्हा सा लगता है |
जाने क्यूँ वो जाना पहचाना सा लगता है |

...Obsession...

And Between different likes and comments
I am searching   "The Name"

...ख्वाबों की हद ...

किसी लत की तरह रगों में दौड़ता है तेरा एहसास
माना कुछ गहरा नहीं...
माना किसी से तुलनात्मक भी नहीं...
पर हाँ जगने लगी है आरजू तेरी
नींदे आज भी तेरी मुंतज़िर हैं...
अभी तो प्यार भी कुछ बेहतर नहीं हुआ तुझसे
बस तुझमे एक सुकून सा दिखता है..
या शायद यूँ कहूँ की तु मेरे ख्वाबों की हर हद तक मिलता है
तु मेरे ख्वाबों की हर हद तक मिलता है|