ads

Friday, July 10, 2020

सोहणी सी लाईयो


बेटा सोहणी सी लाईयो जो भी लावेगा;
एक माँ बेटे का किस्सा सुनाया है
सोहणी सी क्यों लोगों की पहली इच्छा होती है
बस यही सवाल उठाया है।
क्यों आज भी खूबसरती के ऐसे मायने हैं समाज में
बस इसी सोच के दायरे के हर पहलू जानने हैं
क्या हर रंग में खूबसरती नहीं ।
बस यही विचार तो इस समाज को भी मानने हैं।
सोहणा दिल और सोहणे विचारों को तव्वज्जों दीजिए  
क्योंकि आगे तो बस यही पैमाने चालने हैं।

No comments:

Post a Comment