सोचती हूं बस बहुत हुआ अब और नहीं
पर क्या करें इस दिल पे शायद खुदका ही ज़ोर नहीं।
तेरी लबों की मुस्कुराहट तो जैसे
मुझे भी बेवजह हसना सीखा देती है
और फिर क्या
अगले ही पल मुझसे मेरे विचारों को बदलवा देती है ।
तेरी आंखों की कशिश का तो किस्सा ही अलग है
बस कुछ और पल ठहर जा मुझे ये समझा ही देती है।
No comments:
Post a Comment