ads

Saturday, March 28, 2015

..... दिशा.....

कहीं खोयी सी हर आँखों में  कोई सपना सा सोया है 
दिन की हर सुबह नयी उमंगों का डेरा है... 
यूँ तो बेवजह जी लेते हैं हम जिन्दगी 
पर वजह मिले कोई यही तो बहुत बड़ा बखेड़ा है... 
मिल जाती हैं राहें यूँही चलते चलते 
पर दिशा का पता हो 
तभी तो मिलता एक नया बसेरा है...|

For more stay connected and  Follow on Instagram @bas_yoon_hi  #bas_yoon_hi

No comments:

Post a Comment