वो कहते है ना की बड़ी लड़ाई की त्यारी छोटे कदमों से ही होती है |
हर दिन जब भी एक नई चुनौती जीवन के दरवाज़े से आकर तुमतक पहुँचा करती है ,
साथ में एक छोटा सा संदेश भी लाती है अगर समझ पाओ तो जीवन उजागर ना समझो तो खाली सी गागर ...
हर दिन जब भी एक नई चुनौती जीवन के दरवाज़े से आकर तुमतक पहुँचा करती है ,
साथ में एक छोटा सा संदेश भी लाती है अगर समझ पाओ तो जीवन उजागर ना समझो तो खाली सी गागर ...
और आगे बस इतना ही कहना है...
इरादों की आँधियों से हर पहाड़ टूटता है
कोई कहीं और कहीं से, भी हो अपनी मंजिल तक जरूर पहुंचता है |
माना कभी कुछ ख्वाहिशें त्याग आगे बढ़ना होता है
पर आगे जाकर और कुछ हो ना हो ताजुर्बे से ही इंसान बहुत कुछ सीखा करता है |