ये आँखे दिल की जुबान होती हैं
बिन कहे हर बात इन आँखों से ब्यान होती हैं ..
रात की नींद और सुबह का सवेरा इन आँखों की ही तो मेहमान होती हैं
हर इंसान की पहचान करती और अच्छे लोगों की कदरदान होती हैं..
ये आँखे ये आँखे ये आँखे हर दिल की जुबान होती हैं
रातों की नींद में प्यारे सपनो की तो
कभी किसी की प्यारी सी मुस्कान पर भी तो कुर्बान होती हैं...
ये आँखे दिल की जुबान होती हैं|
"SO LOVE UR EYES, TAKE CARE OF THEM And DONATE THEM TO SOMEONE SO SOMEONE SOMEWHERE WILL BE ABLE TO SEE THE WORLD THROUGH THEM 👁️ " !!!क्या पता कब किसकी प्यारी सी मुस्कान पर कुर्बान हो जाए और आपको बेवजह मुस्कुराने की वजह मिल जाए...
For more stay connected and Follow on Instagram @bas_yoon_hi #bas_yoon_hi
No comments:
Post a Comment